Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई प्रखण्ड से 500 शिक्षक मुख्यमंत्री का घेराव आंदोलन में शामिल होंगे

चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई चकाई की एक अतिमहत्वपूर्ण प्रखंड स्तरीय बैठक जिला महासचिव सह प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान के अध्यक्षता में बीआरसी ने निकट मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों के बकाया वेतनादि का भुगतान जानबूझकर डीईओ कार्यालय के द्वारा नहीं किए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री के जमुई आगमन पर घेराव करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि डीईओ कार्यालय से बारंबार आग्रह करने के बाबजूद भी शिक्षकों के बकाया वेतनादि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण विवश होकर शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री के जमुई आगमन पर धरना-प्रदर्शन सह घेराव आंदोलन किया जायेगा। संघ के जिला वरीय उपाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा शीघ्र मांग-पत्र में अंकित सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जमुई में माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष हजारों शिक्षक के द्वारा घेराव सह धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया जायेगा। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि घेराव सह धरना-प्रदर्शन आंदोलन को सभी शिक्षक विद्यालय से अवकाश लेकर सफल बनाने का संकल्प ले चुके है। चकाई प्रखंड से 500 शिक्षक इस आंदोलन में भाग लेंगें। वहीं दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि आठ माह पहले प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त कर लेने के बाबजूद प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण व भुगतान नहीं किया जा रहा है। महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश के अवधि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं सभी संघीय प्रतिनिधियों ने एक सुर में नवम्बर माह के वेतन के साथ सभी प्रकार के शिक्षकों का बकाया वेतन देने की मांग सरकार से की है। बैठक में संजीव कौशिक,सुरेश चंद्र यादव, मो.इम्तियाज़ आलम,राजू पाण्डेय, सुरेश साह, वीरेन्द्र पांडेय, चन्दन केशरी, प्रशांत कुमार, पवन पाठक, अनिल कुमार,भवेश कुमार, प्रेम कुमार, रंजीत आज़ाद, अकबर अंसारी,सपना दुबे,रीना मुर्मू,रंजना कुमारी, शशिकला, सहित दर्जनों संघीय प्रतिनिधि व सक्रिय शिक्षक उपस्थित थे।