गिद्धौर PHC में पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

गिद्धौर PHC में पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली


न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-

सामेकित बाल विकास सेवाएँ जमुई के बैनर तले मंगलवार को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जानकारी दी गई।


इस संदर्भ में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी ने बताया कि योजना का उद्देश्य गर्भवती माताओं को पर्याप्त पोषण एवं आराम की आवश्यकता, नियमित प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव है। इस योजना के लाभपात्रों को तीन किश्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रथम जीवित बच्चे पर 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
 इस अवसर पर आरबीएसके चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीएम निधि कुमार, डाटा ऑपरेटर मोहन कुमार दास, एसपीएफ मनोज कुमार, वरीय क्लर्क रामपुकार दास, के अलावे एलएफ परियोजना से पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

Post Top Ad -