रतनपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 की सहायिका के निधन पर शोक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

रतनपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 की सहायिका के निधन पर शोक


गिद्धौर/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -4 साह टोला में सहायिका कांति देवी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह सेविका गीता देवी एवं शुभचिंतकों ने उसके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को संतावना दी।


मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे व्यवहार के कुशल और मृदुभाषी सहायिका थी । आगे उन्होंने कहा कि सेवा अवधि के दौरान सहायिका की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविका ,सहायिका की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा उनके आश्रित द्वारा विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र, वांछित कागजात, अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत आश्रित एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र को सीडीपीओ द्वारा जांच उपरांत संतुष्ट होकर अपनी अनुशंसा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भेजा जाता है। इसके उपरांत डीपीओ आवेदन पत्र के उपरांत अनुदान स्वीकृति के लिए जिला अधिकारी को समर्पित किया जाता है।

Post Top Ad -