सोनो (मदन शर्मा) :-
शुक्रवार को बीती शाम में ठंड के कहर को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की। अंचलाधिकारी अनील कुमार चौव ने ठंड के ठिठुरन से आम राहगीरों, रिक्शा चालक, टेम्पू चालक, यात्रियों के लिए अलाव को जलवाया गया।
सोनो बाजार, विशुन चौक , गोविंद सिंह चौक, बुढ़न चाय दुकान के सामने, बसस्टैंड, दुर्गा मंदिर के सामने, थाना परिसर के सामने, प्रखंड मुख्यालय के सामने, सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल के सामने अलाव जलवाया गया। रिक्सा चालक सदानी राम, सेवक यादव, सुधीर मंडल, मोहन साह, दिनेश यादव, दरोगी यादव, टेम्पू चालक विशुनदेव यादव, ब्रमदेव साह, नंदकिशोर यादव, गोपाल सिंह, राहुल शर्मा, समर सिंह के आलावे आम राहगीरों ने अंचलाधिकारी की कार्य सराहना की।