गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखंड में छह दिनों तक 11 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । इसकी जानकारी सहायक परियोजना अभियंता लोकनाथ ने दिया ।उन्होंने बताया कि गिद्धौर प्रखंड में 33 हजार लाईन व पोल को दुरुस्त करने व कई जगहों पर नये पोल को गाडने के लिए छह दिनों तक ग्यारह बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । इस आधार पर गिद्धौर प्रखण्ड भर में 03/12/2019 ( मंगलवार ) से 08/12/2019 ( रविवार ) तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ता से आग्रह किया कि बिजली संबंधित सभी कार्य 11 बजे से पहले कर लें, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।