अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के सुंदरबाद गांव में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। अध्यक्षता किसान सलाहकार राकेश रंजन ने की।
चौपाल को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक दिलीप कुमार ने बताया कि किसान अब कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के उत्थान के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। किसानों को अनुदानित दर पर बीज व कृषि यंत्रा उपलब्ध करा रही है, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिमन्यु कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारियां लेकर किसान कम पूंजी में अधिक उपज पा सकते है। इसके लिए किसानों कृषि विभाग के द्वारा चौपाल लगाकर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती-बारी के सबंध में विस्तृत जानकारियां दी जा रही है। किसान को जागरूक करने लिए सरकार ने हर पंचायतों में किसान सलाहकार की भी नियुक्ति कर दी है, ताकि किसान अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ पा सकें । चौपाल में किसानों को कृषि विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत जानकारियां दी गयी।
मौके पर किसान सलाहकार राकेश रंजन, अरूण कुमार , किसान सिंघेश्वर महतो, अनिल यादव, शिशुपाल महतो, शान्तनु कुमार, रवीन्द्र कुमार, सुदामा महतो, राजेंद्र यादव, सूबों देवी, कविता देवी, मंझिया देवी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व किसान मौजूद थे।
Social Plugin