सोनो : पानी को लेकर हुई मारपीट, भाई-भतीजे पर FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 नवंबर 2019

सोनो : पानी को लेकर हुई मारपीट, भाई-भतीजे पर FIR दर्ज

सोनो : बीती शाम पानी को लेकर अपने ही सगे भाई को मारपीटकर लहुलुहान कर दिया। थाने क्षेत्र के चौकी रक्तरौहनियाँ गांव के राम मोहन सिंह पिता स्व. सरयुग सिंह (साकिन चौकी रक्तरौहनियाँ) ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन मे अपने ही सहोदर भाई-भतीजे पर आरोप लगाया है कि उन्हें धारदार हथियार से मारपीट करते हुए सोने की अंगूठी छिन ली। बचाने के लिए आये पत्नी, बेटा के साथ भी भंयकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान भद्दी भद्दी गालियां भी और धमकी भी दी गयी।
ग्रमीणों के सहयोग से बेहोशी खत्म होने पर चुपके से थाने आकर पीड़ित ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।  उपचार के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा पीडित को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।

[Input-मदन शर्मा]

Post Top Ad -