【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
भारतीय स्टेट बैंक के गिद्धौर शाखा का बुधवार को एलडीएम श्रीकांत चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक के विधि-व्यबस्था व प्रणालियों के बारीकी से जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार सिन्हा के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके प्रबंधन में चल रहे बैंकिंग व्यवस्था पर संतुष्टि जताई।
वहीं एलडीएम श्रीकान्त चतुर्वेदी ने गिद्धौर शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार सिन्हा को 'योनो' एसबीआई एप्प के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही बैंकिंग से जुड़े हुए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एलडीएम श्रीकान्त चतुर्वेदी एफएलसी कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त गिद्धौर शाखा पहंचे थे।
इस मौके पर नाबार्ड डीडीएम अनिल कुमार, आर.सेती के डायरेक्टर शेखर कुमार ठाकुर, अकॉउंटेन्ट जयप्रकाश, बैंक कर्मचारी कुन्दन कुमार, आरती कुमारी, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।