(न्यूज़ डेस्क/ शुभम मिश्र) :-
पूर्व मध्य रेलवे के किऊल-झाझा रेलखंड पर लाखोचक से महेशलेटा के बीच रेलखंड के डाउन ट्रैक पर 42 बोगी वाली मालगाड़ी की 17 वीं बोगी के पहिये बेपटरी हो गये,जिस कारण रेलवे ट्रैक के लगभग 20-30 स्लीपर एवं चाभी क्षतिग्रस्त हो गये।इसकी सूचना तत्क्षण प्रत्यक्षदर्शी नजदीकी ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों को दी।जिसके बाद मालगाड़ी को बंशीपुर में रोक दिया गया। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण उस होकर गुजरनेवाली करीब दर्जन भर यात्री ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पर परिचालन बहाल होने तक रोक दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह दुर्घटना रविवार को करीब 7 बजे शाम में हुई थी।जिससे करीब 1 किमी तक की रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गई है।दुर्घटना के बाद से रेलवे के अधिकारी ट्रैकों की जांच कर परिचालन बहाल करने में जुटे हुए थे।वहीं रेल परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी की एक बोगी के दो पहिये के उतरजाने से यह हादसा हुआ है।वहीं रात करीब 10 बजे तक विभूति एक्सप्रेस,मोर्य एक्सप्रेस,पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस,उपासना,पटना कोलकाता गरीब-रथ,पटना-कोलकाता,मिथिला एक्सप्रेस आदि ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही और रात में देरी से खुली है।
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की कल रात की live status |
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।हादसा कैसे हुआ इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ था।
Social Plugin