भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म दिनेशलाल यादव निरहुआ की मुकद्दर का सिकंदर का सेकंड लुक जारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 17 नवंबर 2019

भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म दिनेशलाल यादव निरहुआ की मुकद्दर का सिकंदर का सेकंड लुक जारी

मनोरंजन | अनूप नारायण :
जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के जानदार अभिनय से सजी भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का सेकंड लुक जारी किया गया है। फिल्म के दूसरे पोस्टर में दिनेशलाल यादव निरहुआ सीढ़ी पर बैठे हुए हाथ लिये पिस्तौल को एकटक देख रहे हैं। बैक ड्राप के बिहार का मानचित्र बना हुआ है, जिसमें बिहार के जिलों का नाम है। पोस्टर में स्लोगन भी लिखा हुआ है - आज़ादी डंडे से नहीं,,, अब बंदूक से मिलती है।... इस दूसरे पोस्टर की काफी तारीफ की जा रही है। एस.के. फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले  बनी इस  फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं और उनकी नायिका आम्रपाली दूबे हैं। एंग्रीयंगमैन शमीम खान इस फिल्म में सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं, जोकि एक रीयल किरदार को जीवंत कर रहे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म मुकद्दर के बाद के साथ सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी की पहली बॉयोपिक फिल्म है।
इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी, कला नज़ीर शेख का है। फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, अयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं।

Post Top Ad -