Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने PHC से प्रचार-प्रसार रथ रवाना



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पूरे प्रदेश में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया है।

इसी क्रम में शुक्रवार को लोगों के बीच परिवार नियोजन के नसबंदी पखवाड़ा की जानकारी देने के लिए  लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्तर पर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर आयुष के डॉ. विपुल कुमार, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रदीप कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।