【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को सीएस श्याम मोहन दास ने निरीक्षण किया।
सीएस के पीएचसी पहुंचते ही अस्पताल कर्मी चौकन्ने हो गए। निरीक्षण के क्रम में सीएस ने उपस्थिति पंजी, डिलीवरी कक्ष, सहित गोल्डन कार्ड की बारीकियों से जांच करते हुए उसकी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।
इस मौके पर बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी, बीसीएम निधि कुमार, अकाउंटेंट अमित कुमार, डॉ. हंस कुमार पाठक, डॉ. प्रदीप कुमार, के अलावे अस्पताल कर्मी मौजूद थे।