गिद्धौर [अभिषेक कुमार झा] :
केंद्र सरकार के महत्वाकाक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना गिद्धौर प्रखंड में रफ्तार पकड़ने लगी है। गिद्धौर प्रखंड के हर पंचायत के गांव गांव में घूम-घूम कर कॉमन सर्विस सेंटर कैंप लगाकर लोगों का गोल्डन कार्ड बनाएगा। प्रखंड भर में एक महीने में लक्ष्य के मुताबिक लोगों का कार्ड बनाने का है। इसके लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि लोगों को कार्ड बनाने से मिलने वाले लाभ और कैंप में कार्ड बनाने के लिए जागरूक करेंगे। गिद्धौर पीएचसी प्रभारी रामस्वरूप चौधरी ने कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड से गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख तक की सहायता कर रही है। इस योजना की सुविधा लेने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
क्या कहती है स्वास्थ्य प्रबंधक
गिद्धौर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शनी कुमारी बताती हैं कि आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जहां भीएलई पंचायत स्तर पर लोगों को कैंप लगाकर ₹30 में कार्ड बना कर देगी। साथ ही योजना का लाभ कैसे लेंगे उसकी भी जानकारी दी जाएगी। कार्ड बनाने के लिए लाभुकों को आधार कार्ड व राशन कार्ड या पीएमओ लेटर का छायाप्रति लाना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया पूरी कर योजना से लाभार्थियों को सेवा प्रदान की जाएगी।
Social Plugin