गिद्धौर [अभिषेक कुमार झा] :
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को गिद्धौर में ईद-मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मिलादुन्नबी की बधाई दी।
गिद्धौर के जमाम्सजिद से जुलूस निकालकर सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय डीजे के साथ युवा, महिलाएं, पुरुष और बच्चे झूमते हुए निकले। जुलूस के दौरान एमाम मो.नासीर ने लोगों को धर्म के बारे में बताया और अमन के साथ रहने की अपील की। वहीं मो. मुमताज ने बताया कि यह पर्व मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देती है। इसे धार्मिक आधार पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
जामा मस्जिद के ईमाम बताते हैं कि पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में ही मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। इस मुबारक दिन में अल्लाह सबकी फरियाद सुनते हैं।
इस मौके पर मो.असगर खान, मो. इसराफिल, मो. जाकिर खान, मो. मियाज खान, मो. शाहिद, मो. संजू आदि मौजूद थे।