Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो थाना को मिले आदर्श थाना का दर्जा : पूर्व कृषि मंत्री

>> पूर्व कृषि मंत्री ने डीजीपी से बात कर आवश्यक सुविधाएं मयस्सर कराने को कहा

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-

 सूबे के पूर्व कृषि मंत्री व कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह  सोनो थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की। सोमवार को हुए इस मुलाकात में सोनो थाना की बदहाली देख वे चौंक पड़े। उन्होंने फौरन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मोबाइल पर बातकर बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे सोनो थाने की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।


 नक्सल प्रभावित क्षेत्र  के इस थाना में पोस्टेड पुलिसकर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों के लिए अभी तक यहां आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। पूर्व मंत्री ने  सोनो थाने को आदर्श थाना घोषित करने सहित यहां तमाम बुनियादी सुविधाएं मयस्सर करवाने की मांग की। पूर्व कृषि मंत्री की बातों पर संजीदगी दिखाते हुए डीजीपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही वहां की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। 


 इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार , पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह , सअनि उपेंद्र कुमार सिंह , रामाशीष यादव , मो शब्बीर अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।