Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के बीआरसी में लगा दिव्यांगता जांच शिविर,150 बच्चों का बना प्रमाण पत्र

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह): बिहार शिक्षा परियोजना जमुई के तत्वावधान में सोमवार को अलीगंज बीआरसी के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया किया गया।यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्रायोजित यह शिविर निशुल्क है। और जांच के बाद विशेष चिकित्सक (एच आर ओ) द्वारा प्रमाण -पत्र भी बनाया गया।
बीआरसीपी रंगबहादुर शर्मा ने बताया कि जांच शिविर में 250 सौ से अधिक लोगों ने रजिटेशन कराया जिसमें 150 बच्चों को जांच विशेष चिकित्सक एच आर ओ द्वारा जांच किया गया।जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये थे।जांच टीम में डा धीरेन्द्र प्रसाद सिंह,डा मनीषी आनंद,डा थनिस,डा साजिद हुसैन के द्वारा जांच के बाद दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया। चिकित्सको ने बताया कि जांच के बाद दिव्यांग बच्चों जिसकी आयु 3 वर्ष से 18 तक की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। बता दें कि जांच के बाद सरकार के द्वारा दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हे सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर बीआरपी ईश्वरी प्रसाद यादव , रंगबहादुर शर्मा,रविशंकर प्रसाद,नरेन्द्र कुमार,मनोज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।