पटना [अनूप नारायण] :
अनुराग कश्यप की हिंदी फिल्म गणित का नायक अगले साल रुपहले पर्दे पर पूरी दुनिया में नजर आएगा. यह नायक है महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह. जिन पर अनुराग कश्यप हिंदी में महा मूवी बना रहे हैं. 40 वर्षों तक अपनी विक्षिप्त अवस्था के कारण देश दुनिया से कटे थे. वशिष्ठ नारायण सिंह की सुध भी सरकार ने नहीं ली. नेतरहाट ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सहयोग से उनका इलाज चलता रहाथा. पटना के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स में उनके रहने से लेकर खाने और दवाइयों तक की व्यवस्था नेतरहाट ओल्ड बॉयज एसोसिएशन करता था. उन पर फिल्म निर्माण को लेकर भी लंबी प्रक्रिया चली. अंततः अनुराग कश्यप को सफलता मिली. इस फिल्म में वशिष्ठ बाबू के जीवन के दर्द को काफी संजीदगी से सजोया जा रहा है. सेना से अवकाश प्राप्त भाई अयोध्या सिंह और भतीजे मुकेश सिंह विगत 12 वर्षों से उनकी देखरेख में दिन-रात लगे हुए थे.