ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : किड्जी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस



जमुई (न्यूज डेस्क) :-

अंतराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर किड्जी जमुई में बच्चों के साथ होने वाले हिंसा और शोषण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में किड्जी की एकेडमिक हेड ज्योति कुमारी ने अभिभावकों को सम्बोधित कर बच्चों के साथ जाने अनजाने होने वाले हिंसा और शोषण के बारे में बताया।


साथ ही सभी अभिभावकों को समझ में घटने घटनाओं के खिलाफ खड़े होने की शपथ भी दिलवायी।
श्रीमती ज्योति ने अभिभावकों को बताया कि 0-6 वर्ष के बच्चों का मानसिक विकास बहुत तेज होता है अभी वो जो भी पढ़ते या सीखते हैं, उसका उनके जीवन पर हमेशा प्रभाव पड़ता है। किड्जी इन बच्चों के बीच एक सकारात्मक बचपन स्थापित करने को प्रतिबद्ध है। प्राध्यानध्यापिका प्रिया भारती ने बताया कि बाल मन को उसी बाल सुलभता से पढ़ाना और प्रेरित करना ही किड्जी का मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में किड्जी की   नीतू ,ऋचा, ऋतु, पल्लवी, निक्की, सोनाली आदि ने अपना योगदान दिया।
मौके पर मसुदन, पूजा साव, प्रणव भारती, संजीव कुमार सिन्हा, रश्मि सिंह, मोहम्मद सईद, रामानंद सिन्हा, अपराजिता सिन्हा, कविता देवी, कुसुमलता देवी सहित कई अभिभावक मौजूद थे।