:बरहट/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,जमुई के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव के नेतृत्व में जमुई,बरहट,गिद्धौर के संघीय प्रतिनिधि का एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जमुई के सदर विधायक विजय प्रकाश के बरहट स्थित आवास पर मिल कर पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर 25 नवंबर को उनके पटना स्थित आवास पर धरना देने की जानकारी दी।
शिष्टमंडल ने विधायक से मांग किया कि नियोजित शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान दिए जाने के माँग को प्रमुखता से विधानसभा में उठा कर सूबे के सभी नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान सरकार से दिलवाया जाय।विधायक ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ है,सरकार को नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देना होगा। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव के साथ सदर प्रखंड जमुई के प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार,बरहट के प्रखंड अध्यक्ष महेश शर्मा,गिद्धौर के प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ यादव , सुधीर यादव आदि उपस्थित थे।