सोनो (न्यूज़ डेस्क):--
क्षेत्रीय विधान परिषद संजय प्रसाद सिंह ने गुरुवार को क्षेत्रीय दौरा किया। क्षेत्रीय दौरा के दौरान पैरामटियाना, खपरीया, दहियारी, बेलंम्बा, ढोढ़री, तिलवरिया ,रक्तरौहनियाँ, लोहा ,अमझरी, के आलावे दर्जनों गांवों की दौरा करते हुए कार्यक्रताओं से मिले। विधान परिषद संजय प्रसाद सिंह ने पैरामटियाना गांव में जनता से रुवरु हूए।ग्रामीणों की समस्याओं को पुरी ध्यान से सुना और निष्पादित करने की बात कही। ग्रामीणों ने विधान परिषद से मुलभुत सुविधा की समस्या को रखा।
बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर नहीं लाये जाने को लेकर सबंधित पदाधिकारियों से बात करने की बात की। सरधोडीह में अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को काफी चिंतित देखें गये। ग्रामीणों की शिकायत थी स्वास्थ्य विभाग कभी अस्पताल नहीं खोलता। स्वास्थ्य कर्मी अपनी डियूटी से गायब रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग के डायरीया के प्रकोप से पीड़ितों को जो सुविधा देनी चाहिए उसे देर करने से एक लोगों की मौत हो गई थी। विधान परिषद संजय प्रसाद सिंह के साथ भास्कर सिंह, मुखिया नैयाज अंसारी, मुकेश मंडल, सुदामा मंडल, गणेश राम, संजय मंडल, गोपाल बर्णवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Input- मदन शर्मा