गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') Edited by- Abhishek.
शुक्रवार को प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया का निरीक्षण प्रखंड के एमडीएम प्रभारी अमीर दास ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर किया। इस दौरान डीबीटी का विद्यालय में शून्य स्थिति पर चिन्ता जताते हुए प्रधानाध्यापक की लापरवाही बताई।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के कुछ शिक्षक प्रखण्ड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं, जिसको लेकर उमवि सिमरिया में मेधासॉफ्ट डाटा एंट्री की दयनीय स्थिति है। इन सभी बिन्दूओं पर जाँच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने विद्यालय में बनाएँ जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवता का भी जायजा लिया और वरीय शिक्षक ब्रह्मदेव पासवान को विद्यालय से जुड़े अन्य कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया।