पटना | अनूप नारायण :
मंगलवार को पटना के स्थानीय होटल "मगध" के सभागार में फ्रेंड्स ऑफ आनंद का पटना प्रमंडल ईकाई की अतिमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न. बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की आरोपमुक्त ससम्मान रिहाई हेतु आंदोलन, उनकी नई पुस्तक "गाँधी" का भव्य लोकार्पण समारोह एवं उनके जन्म दिन पर सम्पूर्ण बिहार मे 'आनंद दिवस' के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. फ्रेंड्स ऑफ आनंद का पटना प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक को पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद, संगठन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन आनंद , वरीय उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, प्रोफेसर एहशान शाम और मनोज लाल दास "मनु" ने मुख्य रूप से संबोधित किया.
बैठक में कई निर्णय लिया गया जिसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन की आरोप मुक्त ससम्मान रिहाई के वास्ते आगामी 5 जनवरी को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा.
पूर्व सांसद के जन्म दिन अगले 28जनवरी 2020को सम्पूर्ण बिहार में 'आनंद दिवस' का आयोजन होगा. जिसके तहत सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर उनकी रिहाई हेतु धरना -प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा.
साथ ही बापू के बलिदान दिवस 30जनवरी को पटना स्थित 'बापू सभागार मे उनकी तीसरी नई पुस्तक 'गाँधी' का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न होगा.
कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों की शानदार सफलता सुनिश्चित करने हेतु अगले 15दिसंबर से 'फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद' तीन टीमों मे बंटकर दिल्ली और बिहार का राज्यव्यापी दौरा करेगा.
बैठक में पूर्व सांसद लवली आनंद ने उपस्थित साथियों से कहा कि आपसभी अपने प्रिय नेता आनन्द मोहन की रिहाई के आंदोलन में जोर-शोर से भाग लें और 5 जनवरी को जंतर-मंतर पर होने वाले धरने को ऐतिहासिक बनाएं. आगे श्रीमती आनंद ने जेल मे बंद आनंद मोहन जी की रिहाई के सवाल पर सहयोग कर रहे सभी राजनैतिक-सामाजिक संगठनों का आभार जताया तथा आगे भी सहयोग करने की अपील भी की.
बैठक की शुरुआत में देश के महान गणितज्ञ स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए 2मिनट का मौन रखकर भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बैठक की अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ आनंद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एहशान शाम ने की वहीं संचालन आर.सी. सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय प्रवक्ता पवन राठौर ने किया.
बैठक में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के पटना प्रमंडल के प्रमुख साथियों में अधिवक्ता एम.आर. मल्लिक, सेवानिवृत्त अधिकारी ललन सिंह, दीपक कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, अधिवक्ता रविप्रकाश, अभिषेक कुमार सिंह, संजीत कुमार,चंद्रभूषण सिंह, मनोज सिंह, संजीव सिंह, अमित सिंह, अनिल झा, राजेश सिंह, अजित बागी, विकाश चंदेल, संजय सिंह, जयप्रकाश पिन्टू, घनश्याम सिंह, राजेश बबलू, प्रदीप क्षत्रिय, केशव पांडेय, अशोक सिंह, नितेश कछवाहा, ब्रिगेड अभिषेक, मनोज पासवान, उमेश सिंह, किशोर शर्मा, प्रोफेसर डा विनय बिहारी भैया, धनवंत राठौर, अश्विनी कर्ण, सहित कई लोग शामिल थे.
Social Plugin