सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
बुधवार को जदयू बुथ कमिटी गठन को लेकर प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी की अध्यक्षता में जदयू कार्यक्रताओं की बैठक की । बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी सत्यप्रकाश चौधरी को कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जदयू
कार्यकर्ताओं की बैठक चुरहैत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चौराधारी मे किया गया।
पंचायत बार बुथ कमिटी के अध्यक्ष, सचिव को सर्व सम्मति से चुनाव कर गठन किया गया है। सारेबाद, चुरहैत, बावुडीह पंचायत के सभी बुथों की गठन व चुनाव प्रक्रिया चौराधारी मे किया गया। सोनो व बलथर पंचायत की वुथ कमिटी गठन के लिए सोनो मे भी जदयू कार्यकताओं की बैठक की गई। इस अवसर पर मीडिया सेल की प्रभारी व युवा नेता विशाल कुमार सिंह, पंचानन सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, गुरुदयाल सिंह, धर्मेंद्र मंडल, पूर्व सरपंच रोहित यादव, सुभाष शर्मा, राजीव मंडल , संजय सिंह, मो०जमाल अहमद, डा० सउद अंसारी, मो०अलीमुद्दीन अंसारी,सलाउद्दीन अंसारी, महेश्वर सिंह, शंकर सिंह, चन्द्रशेखर साह , मुन्ना राम ,कमरुद्दीन अंसारी, गुलशन मांझी, मनोहर विश्कर्मा, नंदन यादव, आदि उपस्थित थे।