ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

202वें यात्रा में सिकंदरा के पाठकचक पहुंची साईकिल यात्रा एक विचार, लगाए 30 पौधे


पाठकचक/सिकंदरा [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले अपने लगातार 202वें रविवारीय यात्रा के क्रम में सदस्य संदीप कुमार के नेतृत्व में 7 सदस्यों के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत लोगो को पर्यावरण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर जमुई से चलकर 10 किलोमीटर दूर सिकन्दरा प्रखंड के पाठकचक ग्राम पहुँच कर ग्रामीणों के निजी जमीन पर 30 पौधा रोपण कर यात्रा पूर्ण की गई।
मंच के सदस्य अजीत कुमार द्वारा लोगों को बताया गया कि जब तक हमारा  पर्यावरण संतुलित रहेगा तभी तक हमारी पृथ्वी भी सुरक्षित रहेगी इसलिए हमलोगों को पर्यावरण संतुलित रखने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। सदस्य द्वारा बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण का कार्य किसी एक व्यक्ति द्वारा  या किसी सरकारी गैर सरकारी विभाग द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है, इसके लिए  हर कोई  को आगे बढ़कर  सहयोग करना चाहिए एवं अपने आसपास हरियाली लाना चाहिए, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जहां हरियाली होती है  वहां लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होती है।
आज की यात्रा में उपस्थित सदस्य- संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, अजित कुमार तथा शेखर कुमार।
इस दौरान स्थानीय निवासी मनोज सिंह, चंद्रदेव सिंह, अजय सिंह, रणवीर सिंह, टुनटुन सिंह, सूरज कुमार सिंह, मंगल मांझी, परमेश्वर मांझी, रामवृक्ष यादव के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे।