सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी ने मृतक रजाक मिंया के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बढ़ाया। मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए दिये गए।
बताते चलें, सोमवार को विद्युत के चपेट में मोहनाडीह गांव मे रजाक मिंया की मौत हो गई थी। स्थानीय विधायिका सावित्री देवी ने विभाग के पदाधिकारियों से मिलके बात कर यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। सोमवार को ही मुखिया ललिता देवी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत परिजन को तीन हजार दिये गए।
इस अवसर पर युवा राजद नेता सह विधायक पुत्र भाई विजय शंकर यादव, मुखिया नैयाज अंसारी, पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, राजद नेता निरपत साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन , जिला परिषद प्रतिनिधि मो०शिवतुल्लाह , वार्ड सदस्य मंजुर अंसारी ,पूर्व प्रमुख सुलेमान अंसारी , मो०सलीम अंसारी ,बंगाली यादव, अशोक यादव, उपसरपंच विजय यादव, संवेदक कार्तिक यादव, पूर्व मुखिया नकुल यादव, धर्मेंद्र साह ,सुरेश शर्मा , उपेन्द्र यादव, सीताराम यादव, धरम यादव, रवीन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Input- (मदन शर्मा,सोनो)