बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में बरहट प्रखंड के संवाद कक्ष में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख पद का चुनाव प्रक्रिया दिन के 12:00 बजे निर्वाचन पदाधिकारी एसडीओ लखींद्र पासवान एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद,अब्जर्वर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। तय समय सीमा के भीतर 11 सदस्यीय पंसस में से 10 पंसस सदस्यों ने प्रमुख और उपप्रमुख पद के चुनाव में हिस्सा लिया। मलयपुर पूर्वी भाग के पंसस रीता देवी ने इस चुनाव में भाग नहीं लिया है।
उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों में से उर्मिला देवी पति रमेश हेम्ब्रम ने प्रमुख पद के लिए उम्मीदवारी दायर किया। इनके विरुद्ध एक भी पंस सदस्यों ने प्रमुख पद के लिए दावेदारी पेश नहीं की और उर्मिला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई ।
वहीं उपप्रमुख पद के लिये जहाँ कटौना की पंचायत समिति सदस्य मीरा कुमारी पति संजय कुमार सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की और निर्विरोध चुनी गईं। दोनों निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने प्रशस्ति पत्र दोनों निर्वाचित सदस्य को बारी-बारी से दिया दिया। मजिस्ट्रेट के रूप में बरहट के सीओ रणधीर प्रसाद और बरहट के थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम अहमद एवं एएसआई मुकेश कुमार सिंह मुस्तैद दिखे।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेस कुमार, पूर्व प्रमुख सह लोजपा के जिला अध्यक्ष रुबेन कुमार सिंह, पुर्व उपप्रमुख सुरेंद्र तांंती, संजय कुमार सिंह, बबलू सिंह, पंचायत समिति सदस्य विजय ठाकुर, शंकर यादव, लालो रविदास उपस्थित थे।