सोनो पुलिस ने नष्ट की शराब की दर्जनों भट्टियां, लम्बे समय से चल रहा था धंधा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

सोनो पुलिस ने नष्ट की शराब की दर्जनों भट्टियां, लम्बे समय से चल रहा था धंधा

सोनो (मदन शर्मा) :-
मंगलवार को सोनो पुलिस ने झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन  के नेतृत्व में थाने क्षेत्र के तिलियाछोराट गांव में दर्जनों शराब भट्टियां नष्ट की गई।


सोनो पुलिस ने सोनो थाने से 5 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित आदिवासियों का गांव तिलियाछोराट है। तिलियाछोराट गांव में शराब मफियाओं द्वारा देशी महुआ शराब चुआने की काम लंबे समय चल रहा था।  शराब मफियाओं के द्वारा महुआ शराब चुआने की गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एसडीपीओ भाष्कर रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में सैकड़ों किलो महुआ फूल और शराब बनाने की बर्तन जब्त किया गया। शराब मफियाओं ने शराब बना कर जमीन के नीचे सुरंग में रखने का काम करते हैं। जमीन के नीचे शराब मफियाओं द्वारा कई सुरंगें बनाए गए हैं जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। थाना क्षेत्र देशी महुआ शराब के उत्पादन में अव्वल रहा है।  

शाम ढलते ही  शराबियों का अड्डा तिलियाछोराट में लग जाते हैं जिसमें सोनो पुलिस ने कई बार छापेमारी कर शराब मफियाओं की गिरफ्तारी की ओर जेल भी भेजा।इस अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई रामाशीष यादव, एएसआई शब्वीर अहमद के आलावे बीएमपी के जवान भी थे।

Post Top Ad -