मांगोबन्दर/खैरा/जमुई [शुभम मिश्र] :
बीते रविवार की संध्या करीब 7 बजे खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के नरियाना पुल के समीप केन्डीह मुसहरिया के पास अज्ञात स्कार्पियो सवार ने तेज़ रफ़्तार में आकर मांगोबंदर निवासी मोटरसाइकिल सवार गुलशन राम एवं राजा रावत को ठोकर मार कर फ़रार हो गया।
बीते रविवार की संध्या करीब 7 बजे खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के नरियाना पुल के समीप केन्डीह मुसहरिया के पास अज्ञात स्कार्पियो सवार ने तेज़ रफ़्तार में आकर मांगोबंदर निवासी मोटरसाइकिल सवार गुलशन राम एवं राजा रावत को ठोकर मार कर फ़रार हो गया।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को घायलावस्था में नजदीकी ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया।जहां गुलशन राम की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ हेतु देर रात पी.एम.सी.एच पटना भेजा।जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।बाद में चिकित्सकों द्वारा सोमवार को शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं राजा रावत की स्थिति में पहले से सुधार है।
इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है एवं परिजनों के चित्कार से पुरा परिवार शोकाकुल है।परिजनों को सांत्वना एवं ढाढ़स बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है।वहीं पूर्व विधायक अजय प्रताप ने दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया है एवं सरकार द्वारा मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है।बतादें कि गुलशन राम अपने सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और इसी वर्ष करीब छः महीने पहले इसकी शादी भी हुई थी।