सोनो : रसोई गैस से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

सोनो : रसोई गैस से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

सोनो/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखण्ड के अमेटियाडीह गांव के विभुति सिंह के घर में गैस रिशाव होने से आग लग गयी।आग की तेज व तीव्र ज्वलन धारा से आग इतनी तेज हो गई कि लोग देखते ही रह गए। घर में रखें समान, अनाज, कागजात, नकदी रूपये , कपड़ा , फर्नीचर टीवी, एवं अन्य समान जलकर पूर्णतः  राख हो गए।


अग्निपीड़ित विभुति सिंह ने बताया कि बीपीएल परिवार के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया था और गैस लिकेज के कारण ही घर रखें समान जलकर राख हुए। उन्होंने बताया कि आग की चपेट से जानवर एवं बच्चों को बाल-बाल बचा लिया गया है।


 आग लगने की खबर को सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय मुखिया गैना माँझी अगलगी की घटना सुनते ही पीड़ित विभूति सिंह के घर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।


इधर, विभुति सिंह ने अंचलाधिकारी अनील कुमार चौबे को आवेदन देकर मुआवजा दिलाने के लिए गुहार लगाई है। वहीं अंचलाधिकारी ने उनके आवेदन के आलोक में मुआवजा के लिए आग्रसारित करने की बात कही।

Input - (मदन शर्मा, सोनो)

Post Top Ad -