29 OCT 2019
बिहार में बढ़ते बलात्कार, लूट, चोरी और माफियाओं के बढ़ते आतंक के खिलाफ तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है।
जिसमे उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है। कृपया अपने दुलारे-प्यारे और सत्ता संरक्षित, संपोषित एवं अपने गुंडों पर लगाम लगाइये। अब बहुत हो गया। बिहार आपसे नहीं संभल रहा तो इस्तीफ़ा दे दीजिए।
आपके चंदा वसूली के लक्ष्य के कारण कितनी ही माताओं की गोद सुनी हो गयी है. अनगिनत बहनों के सुहाग उजड़ गए। असंख्यक बच्चें अनाथ हो गए. राजनीति से अलग हटकर कम से कम मानवीय पहलू को ही ध्यान में रखते हुए क़ानून व्यवस्था को ठीक करना चाहिए।
जंगलराज के कथावाचकों के होंठ अब सील दिए गए है या वो अपनी नाकाबिलियत के मारे शर्म से कुछ बोल नहीं पा रहे है।