मांगोबंदर : नहीं मनाई गई इस बार धूम-धाम से दीपावली - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 अक्टूबर 2019

मांगोबंदर : नहीं मनाई गई इस बार धूम-धाम से दीपावली

[मांगोबंदर | शुभम मिश्र] :
जमुई जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर के वार्ड नं-06 के लोगों ने इस बार दीपावली धूम-धाम से नहीं मनाई।इस बाबत पूछे जाने पर कचहरी क्लब मांगोबंदर के अध्यक्ष सुनील मोदी,सचिव राहुल पासवान, सदस्य कुंजबिहारी आदि ने बताया कि विगत 21अक्टूबर को गांव के ही गुलशन राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से ग्रामीण शोकसंतृप्त हैं जिस कारण सभी ग्रामीणों ने अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने एवं पटाखों द्वारा आतिशबाज़ी किये जाने का निर्णय नहीं लिया।
सिर्फ घरों एवं दुकानों में साधारणतः गणेश-लक्ष्मी की पूजा करबायी गई।वहीं कचहरी क्लब मांगोबंदर के अध्यक्ष सुनील मोदी ने बताया कि समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष छठ पर्व में भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती थी एवं भक्ति जागरण करबाया जाता था, पर इस बार ग्रामीणों एवं पूजा समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है और छठ घाट पर सिर्फ रोशनी की व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है।
    

Post Top Ad -