Breaking News

6/recent/ticker-posts

मलयपुर : दूधिया रोशनी में जगमगा उठा मां काली मंदिर, दर्शन को उमड़ी भीड़

[बरहट डेस्क | gidhaur.com] :
स्वच्छता, सुंदरता और महत्ता के लिए प्रसिद्ध मां काली मंदिर में माता की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मलयपुर स्थित मां कालिका मंदिर में जमुई ही नहीं पड़ोसी जिले लखीसराय के मननपुर, बंशीपुर आदि से भी श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचे।
पिछले कुछ वर्ष से यहां मेला नहीं लगने के कारण भीड़ अपेक्षाकृत कम हुई है, हालांकि बिना मेला के भी मंदिर परिसर में मेला सा नजारा देखने को मिलता है। छठ पर्व नजदीक होने के कारण मेला परिसर में सूप डलिया की दुकानें सजी नजर आईं और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। चाट पकोड़े की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। प्रशासन के अलावा काली मंदिर पूजा समिति के सदस्य चौकस हैं। हर आने जाने वाले रास्ते, चौक चौराहे पर प्रशासन ने दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।