मौरा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

मौरा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

>> साईबर अपराधियों के धोखाधड़ी से बचाव के लिए दिए टिप्स...

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पतसंडा (गिद्धौर) शाखा के तत्वावधान में शनिवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौरा में किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को बैंक पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रकार से साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। इसको लेकर नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन कराया गया। जिसमे प्रयास मंडली पटना के कलाकार रंजीत कुमार, शंभू ताती, पप्पू कुमार मंडल, बसंत राम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
मौके पर बैंककर्मियों ने कहा कि कभी-कभी फोन पर आधार व पासवर्ड की जानकारी प्राप्त करने की बात कह कर धोखाधड़ी की जाती है। बैंक अपने ग्राहकों से फोन के माध्यम से किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त करती है। इसलिए आप लोग फोन के माध्यम से किसी प्रकार की जानकारी को शेयर नहीं करें। 



वित्तीय साक्षरता के इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक पल्लव चन्द्र झा ने बैंक और सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों के विकास के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्कूली बच्चे सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई।

Input - (अजीत कुमार झा,मौरा)

Post Top Ad -