सोनो : आँगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई रस्म सम्पन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 10 October 2019

सोनो : आँगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई रस्म सम्पन्न

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास परियोजना सोनो के तहत प्रखंड के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई रस्म कार्यक्रम की गई। आँगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषण से संबंधित ग्रामीण महिलाओं को जानकारी दी गई। आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोष्टिक आहार को सतरंगी को थाली में सजाया गया।आँगनबाड़ी केन्द्रों पर सात से नौ माह की गर्भवती महिलाओं को गोदभराई रस्म पूरी की गई है। गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया । 


प्रखंड के सारेबाद पंचायत के आँगनबाड़ी केन्द्र अगहरा, तवहला ,देवरूखी सवेजौर ,चपरी , सारेबाद तथा लाली लेवार पंचायत के मोहनपुर ,कटहरा चौपाल के आलावे कई सैकड़ों आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम आयोजित की गई।
आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पौष्टिक आहार की
प्रदर्शनी लगाई गई। महिला पर्यवेक्षिका उमा कुमारी, किरण कुमारी, प्रीती कुमारी द्वारा विभिन्न आँगनबाड़ी केन्द्रों पर निरीक्षण करते हुए अपने उपस्थिति में गोदभराई कार्यक्रम करवाई गई।
इस अवसर पर सविता कुमारी , रंजु कुमारी, बिन्दु कुमारी , इन्दु कुमारी, कुसुम कुमारी पिंकी कुमारी, गीता कुमारी, सहायिका उषा देवी के आलावे ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे।

Post Top Ad