【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
दुर्गापूजा के संपन्न होते ही गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। बेहद साफ और सुंदर दिखने वाले जगहों पर भी दुर्गा पूजा के बाद गंदगी पसर गई है।
अब इस तस्वीरे को ही देख लीजिए, ये नजारा जमुई-सोनो मुख्यमार्ग स्थित +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो के बाहर परिसर का है जहां दुर्गा पूजा संपन्न होने के दूसरे दिन ही गंदगी देखने को मिल रही है।
स्थानीय बुजुर्ग समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का हवाला देते हुए सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाये जाने की अपील की।
बता दें, परिसर के बाहर पसरे गंदगी की बदबू से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को असहजता का अनुभव होता है। वहीं बाजार आने-जाने वाले लोग भी नाक पर रुमाल रख कर ओअर करते देखे जाते हैं।
पसरे हुए गंदगी की सफाई को न तो कोई जनप्रतिनिधियों की रुचि दिख रही है और न ही सामाजिक कार्यों को समर्पित संघ ही तत्पर है।
खैर, जो भी हो पर यहां ये स्पष्ट है कि यदि इसी तरह समाज के जिम्मेदार लोग यदि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अपने पांव पीछे खीचते रहे तो स्वच्छ भारत अभियान के ख्वाब पर ग्रहण लगने में देर न लगेगी।
Input - (विवेक कुमार सिंह)
Social Plugin