गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक अस्पताल में सोमवार को विश्व आयोडिन अल्पता दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली।
इसको लेकर एक सप्ताह (21 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर) तक प्रखंड के विभिन्न जगहों पर लोगों को आयोडीन की कमी एवं इसके उपयोगों से अवगत कराकर जागरूक किया जाएगा।
इसको लेकर एक सप्ताह (21 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर) तक प्रखंड के विभिन्न जगहों पर लोगों को आयोडीन की कमी एवं इसके उपयोगों से अवगत कराकर जागरूक किया जाएगा।
अस्पताल के प्रभारी रामस्वरूप चौधरी ने आयोडिन युक्त खाद पदार्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने से संबंधित जानकारियां दी। इसके अलावे आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारी घेंघा रोग, गर्भवती महिलाओं में गर्भपात, बहसपन, बौनाकद, अविकसीत मस्तिष्क, जैसे होने वाली बीमारियों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जागरुकता सप्ताह के तहत आयोडिन के पर्याप्त उपयोग एवं उसके कमी से बारे में आमजन व मरीजों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस मौके पर डॉ. विपुल कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश कुमार, मनोज कुमार, अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार, मोहन जी, आशा कार्यकर्ता जुली कुमारी, सुधा, रीना, अनिता कुमारी, शशि भूषण जी सहित सभी अस्पतालकर्मी मौजूद थे।