मैथिली फ़िल्म लव यू दुल्हिन ने स्थापित किया नया कीर्तिमान...
बेगूसराय/मनोरंजन (अनूप नारायण) :
श्रीराम जानकी फिल्म्स निर्मित बहुचर्चित मैथिली फीचर फ़िल्म "लव यू दुल्हिन" ने अपने प्रदर्शन के साथ ही मैथिली सिनेमा उद्योग के लिए एक नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर ली।राजधानी दिल्ली के पी.वी.आर. जैसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली मैथिली फ़िल्म "लव यू दुल्हिन" के विकासपूरी एवम प्रशांत विहार के सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला और पहली बार बिहार के किसी क्षेत्रीय भाषाओं में बनी फिल्म के तीनों दिन लगभग हाउसफुल शो रहे।फ़िल्म में बेगूसराय से जुड़े हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप के अभिनय की एकस्वर से सराहना हो रही है।दिल्ली के मैथिली भाषियों में उनके नाम का डंका बज रहा है।दर्शकों एवम समीक्षकों ने अमित कश्यप के फ़िल्म में अभिनय को मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री की एक नई खोज तक कहा।फ़िल्म की सफलता से उत्साहित निर्माता बिष्णु पाठक एवम रजनीकांत पाठक और निर्देशक मनोज श्रीपति ने मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री के विकास के लिए हर संभव प्रयास के उदगार भी व्यक्त किये।कुसहा बाढ़ त्रासदी को केंद्र में रखकर बनाये गए इस फ़िल्म की नायिका प्रतिभा पांडे, चरित्र अभिनेत्री पूजा पाठक ने अपने अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल की जबकि नायक विकास झा, शुभ नारायण झा, इंनुश्री के अभिनय को भी सराहना मिली।निर्माताओं के अनुसार अब पूरे देशभर के मल्टीप्लेक्स में इस फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।सुर संग्राम सीजन तीन के विजेता गायक आलोक कुमार, मुकुल लाल, अनिल पतंग, भूमिपाल राय,विजय मिश्र, राकेश महंथ,रंजीत गुप्त, पंकज पराशर, बबलू आनंद, लवली सिंह, हीरा तंजीम, प्रभाकर कुमार राय, संतोष कुमार आदि कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा लोगों ने की।फ़िल्म शीघ्र ही बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी प्रदर्शित की जाएगी।