बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-
जमुई स्थित मलयपुर पुलिस लाइन में बिहार सैन्य पुलिस-11 ने शहीदों को याद कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समादेष्टा विनोद कुमार ने उपस्थित जवानों को शहीद दिवस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहीद जवानों को कभी भूला नहीं जा सकता है हम सभी उनका हमेशा ऋणी बने रहेंगे।
वहीं उपस्थित जवानों ने नाट्यकला कर दिखाया कि किस तरह से एक फौजी की शादी होती ही सीमा से बुलावा आ जाता है और वह बिना देर किए लड़ाई लड़ने निकल जाता है और युद्ध में शहीद होकर अपने घर तिरंगे में लपेटकर वापस आता है इस नाट्य कला को देखकर उपस्थित सभी पदाधिकारी और जवानों के आंखें नम हो गई।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रामनाथ राय, रक्षित अधिकारी मोहम्मद एजू उद्दीन,जीपी प्रभारी कृष्ण चंद्र भगत,पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार,सचिव आनंद कुमार सिंह एवं सम्मानित पुलिसकर्मी और जवान उपस्थित थे।