जमुई (न्यूज़ डेस्क):-
जमुई के बोधवन तालाब स्थित जयशंकर नगर का एक 10 वर्षीय बालक गुलशन कुमार (पिता- फूलो सिंह उर्फ गणेश कुमार सिंह) अचानक अपने घर से लापता हो गया।
परिजनों का कहना है कि कल 12 बजे दोपहर बाद वह पढ़ने बैठा और फिर थोड़ी देर बाद बाहर गया जो घर वापस नहीं लौटा।घर वालों को चिंता हुई तो बच्चे को ढूंढना शुरू किया लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला।जानकारी अनुसार, देर रात परिजन जमुई थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुँचे जहां थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार करते हुए सुबह बच्चे के पिता के साथ बुलाया।
बता दें, गुमशुदा बच्चा गुलशन का पैतृक गांव हवेली खड़गपुर मुंगेर है। जहाँ उनके माता पिता रहते हैं और गुलशन यहाँ अपने चाचा के साथ रहकर पढ़ाई किया करता है। ख़बर लिखे जाने तक बच्चे की गुमशुदगी की कोई ख़बर नहीं है।