29 OCT 2019
पटना : बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहले तो ट्वीट कर के बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा, ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार और पुलिस अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है। ऐसे नहीं चलेगा, वे पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करेंगे, और इससे निपटने का कोई हल निकालेंगे।
गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के एसपी को बुलाकर मुलाकात भी की और अपराध से निपटने के लिए उनसे चर्चा किया।