अरनव मिडिया के छठ स्‍पेशल गाने की शूटिंग पूरी, जल्‍द रिलीज होगा गाना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

अरनव मिडिया के छठ स्‍पेशल गाने की शूटिंग पूरी, जल्‍द रिलीज होगा गाना



मनोरंजन : भोजपुरी की माटी बिहार और यूपी में इन दिनों महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है। इसको लेकर अरनव मिडिया ने आज अपने छठ स्‍पेशल गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। यह गाना जल्‍द ही रिलीज होगा। फिलहाल गाने के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है। इसको लेकर निर्माता डा विजय राज सिंह शैलेश कुमार सिंह व.भूषण कुमार सिंह बबलू. काफी एक्‍साइटेड हैं। उनका कहना है कि छठ पूजा हम भोजपुरिया लोगों के लिए सबसे अहम त्‍यौहार है। कहा जाता है कि यह पर्व सबसे कठिन है और मान्‍यता है कि छठी मईया सबका दुख दूर करती हैं।

अरनव मिडिया के अनूप नारायण ने कहा कि छठी मईया को लेकर मेरी आस्‍था भरपूर है। यह दुनिया का एक मात्र पर्व है, जिसमें उगते और डूबते सूर्य को अर्घ के रूप में पूजा की जाती है। इसी आस्‍था ने मुझे छठी मईया के लिए गाने की प्रेरणा देती है। और हम छठी मईया की भक्ति में सराबोर एक गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह गाना जल्‍द ही आप सबों के बीच होगी। मुझे पूरा विश्‍वास है कि छठी मईया की महिमा दर्शकों और श्रोताओं को जरूर पसंद आयेगी। ग्लोबल राज प्रोडक्शन की पहली हिंदी फिल्म सच्चाई हमार जिंदगी का प्रदर्शन भी छठ के अवसर पर होने जा रहा है साथ ही साथ मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के राघवा छपरा तथा छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव बनियापुर के पीपरा.एकमा के सरयूपार में भी अगले महीने में भोजपुरी फिल्म मन गंगा तन तुलसी की शूटिंग भी होनी है. इस फिल्म में चालीस फिसदी स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा साथ ही साथ क्षेत्र के प्राचीन धार्मिक स्थलों का भी छयांकन किया जाएगा

Post Top Ad -