समस्तीपुर में उपचुनाव प्रचार के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हुए चिराग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

समस्तीपुर में उपचुनाव प्रचार के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हुए चिराग

न्यूज़ डेस्क | अर्जुन अरनव / अभिषेक कुमार झा】 :-

समस्तीपुर के उपचुनाव प्रचार थमते ही जमुई सांसद चिराग पासवान जमुई पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र के समस्याओं से अवगत होकर क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाई। इस दौरान इन्होंने कई लोगों की फरियाद भी सुनी और यथासंभव इनके समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।


विदित हो, उपचुनाव के दौरान लोजपा पार्टी के समस्तीपुर से उनके भाई चुनावी मैदान में उतरे हैं। अध्यक्ष होने के नाते स्टार प्रचारक में ये खुद शामिल थे और बहुत दिनों तक भाई और पार्टी के समर्थन में अपनी केम्पेन को जारी रखा। इसी बीच चुनाव प्रचार थमते ही सांसद चिरागअपने सांसदीय क्षेत्र पहुंचकर सक्रियता से जनसेवा की ओर अग्रसर हो गए हैं।
जानकारी मिली है कि अगले दिन लोजपा जिलाध्यक्ष रुबेन सिंह के घर पर एक दावत में शामिल होंगे।
मालूम हो कि बिहार विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, नाथनगर और दरौंदा में उपचुनाव हो रहा है। साथ ही समस्तीपुर लोकसभा के लिए भी उपचुनाव हो रहा है।  यह उपचुनाव अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा है।

Post Top Ad -