चुनावी शोर में हिट हो गया प्रचार का अंदाज, खोईछा में माँग रही पति के लिए वोट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

चुनावी शोर में हिट हो गया प्रचार का अंदाज, खोईछा में माँग रही पति के लिए वोट

1000898411
PicsArt_10-16-06.16.57
पटना [अनूप नारायण] :
दरौंदा विधानसभा उप चुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश सिंह की धर्मपत्नी ने भी प्रचार की कमान संभाली चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। प्रचार के दौरान प्रत्याशी जहाँ गांवों में तेज धूप में लोगो से वोट की अपील कर रहे है ,वही प्रत्याशियों के परिजन भी प्रचार अभियान में जी-जान से जुट गये है।
PicsArt_10-16-06.15.37
राजद प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी गुड़िया सिंह अपने पति के लिए वोट गांव गांव घूमकर मांग रही है। उन्होंने अनेक गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा अपने पति के लिए वोट मांगे।
PicsArt_10-12-10.36.41
इस दौरान वे ग्रामीण महिलाओं से मिल रहे आशीर्वाद से काफी खुश नजर आई और उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार चुनावों में प्रत्येक वर्ग के लोग उनके साथ है।
PicsArt_10-16-06.16.11
उमेश जी पूरे दारौंदा के लोगो की आशाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक बन गए है। उमेश सिंह जिंदाबाद का नारा एक चुनावी नारा नही, बल्कि दारौंदा की लाखों जनता के अंतर्मन से निकला आशीर्वाद है। जनता का अपार प्यार देखकर उमेश जी का जीत तय है।
PicsArt_10-16-06.14.49
उनके साथ राजू सिंह,मंसूर आलम,सुनील जी बीडीडी, बलिस्टर यादव, चन्दन कुशवाहा, ब्रजेश गुप्ता, शंकर यादव, विजय सिंह, अजित सिंह, जयप्रकाश यादव, अखिलेश यादव, अनिल यादव, हरिनारायण यादव, धनंजय यादव। गुड़िया सिंह, गीता देवी, रेणु देवी, वीणा देवी, चन्द्रावती देवी, बासमतो देवी भी जनसंपर्क मे लगी है.

Post Top Ad -