पटना : बिहार दारोगा परीक्षा की तैयारी पर लिखी गई गुरु डॉ. रहमान की पुस्तक का हुआ लोकार्पण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

पटना : बिहार दारोगा परीक्षा की तैयारी पर लिखी गई गुरु डॉ. रहमान की पुस्तक का हुआ लोकार्पण

पटना [अनूप नारायण] :
सफलता किसी जादू से नहीं मिलती बल्कि इसके लिए आपको एक योजना  बनाकर सही दिशा में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होता है।सफलता पाने के रास्ते में आप कभी-कभी कमजोर पड़ने लगते हैं क्योकि बहुत सी परेशानियां  आपका रास्ता रोकने को खड़ी मिलती हैं लेकिन यदि आपका आत्मविश्वास आपके साथ है तो कोई भी परेशानी आपको नहीं रोक सकती।
आपके आत्मविश्वास  के सामने आपके सामने आयी प्रत्येक परेशानी अपने घुटने टेक देगी। यह कहना है बिहार के चर्चित शिक्षक गुरु डॉक्टर एम रहमान का शुक्रवार को पटना के नया टोला गोपाल मार्केट अवस्थित अदम्य अदिति गुरुकुल में आयोजित एक समारोह में उन्होंने बिहार दारोगा परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में लिखी गई अपनी पुस्तक का लोकार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महज 11 रुपए में गरीब असहाय छात्रों को अपने गुरुकुल में दारोगा परीक्षा से लेकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं बिहार दरोगा परीक्षा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पुस्तक काफी महत्वपूर्ण है जो छात्रों को तैयारी करने में काफी सहायक होगी समय कम है और प्रतिस्पर्धा काफी कठिन है ऐसे दौर में जो बच्चे पटना नहीं आ सकते उनके लिए भी यह पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी आयोजित समारोह में संस्थान के निदेशक मुन्ना जी शशि कुमार सिंह केसरी जी सुबोध मिश्रा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.

Post Top Ad -