अलीगंज : बाजार दूषित होने का कारण बना जलजमाव, परेशानियों से घिरे लोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

अलीगंज : बाजार दूषित होने का कारण बना जलजमाव, परेशानियों से घिरे लोग

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
अलीगंज बाजार के मुख्य सड़क पर जलजमाव से दुकानदारों के साथ-साथ बाजार करने आये आमजन परेशान हैं। समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने जिलाधिकारी व PWD विभाग को पत्र भेजकर अलीगंज बाजार के मुख्य सड़क पर जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है।


उन्होंने बताया कि प्रखंड की आबादी लगभग दो लाख से भी अधिक है। और सभी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार करने अलीगंज ही आते है।बाजार का मुख्य सड़क जो नवादा-सिकंदरा जाने वाली  एन एच सड़क है, उसी के किनारे दोनों तरफ बाजार की सभी दुकान है। उन्होंने बताया सड़क तो एन एच हो गयी लेकिन सड़क के दोनों किनारे नाला का निर्माण नही कराये जाने से मुख्य सड़क पर जलजमाव बनी हुई है।
बता दें कि नाला का पानी समुचित निकास नही होने से दुकानों में भी बारिश का पानी घुस जाता है। अभी मुख्य सड़क पर जलजमाव महीनों दिन से बनी हुई है। जलजमाव से दुकानदारों के साथ-साथ आमजन व राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर जलजमाव से  लोगों के बीच विकट समस्या उतपन्न हो गयी है। समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी महिला शीलू देवी ने बताया कि नाला का समुचित निकास नही होने से एन एच तालाब बन गयी है। बाजार वासियों , दुकानदारों व आमजनों  की हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि जलजमाव से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि रात तो दुर्गा दिन में भी दुकान में बैठना मुश्किल हो गया है। मच्छरों के काटने से आए दिन लोगों को मलेरिया, टाइफायड, फाइलेरिया एवं अन्य तरह की कई गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व बीडीओ को भी समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन आजतक जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कोई सकारात्मक पहल नही किया गया है।

Post Top Ad -