जहानाबाद के सांसद का अधिवक्ता ने किया स्वागत, जनसमस्याओं से कराया अवगत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

जहानाबाद के सांसद का अधिवक्ता ने किया स्वागत, जनसमस्याओं से कराया अवगत

अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :-
जहानाबाद  के जद(यू) सांसद चंद्रेशवर चंद्रवंशी को बाँका के बेलहर विधानसभा में हो रहे उप चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर लौट रहे सांसद को जमुई में जदयू कार्यकर्ताओं व अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, अधिवक्ता सह समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना'  ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सांसद को कई जनसमस्याओं से अवगत कराया। 


सांसद ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है। अब भारत की नकल दूसरे देश वालों भी करने लगे।विदेशों में भी भारत विकास की चर्चा की जा रही है। देश में चौमुखी विकास गंगा चल पड़ी है।उन्होंने कहा कि बिहार में भी सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के देख-रेख में विकास की रफ्तार काफी तेजी से चल रही है।
समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने सांसद को झाझा-नवादा को रेल लाईन से जोडने की मांग पत्र देकर रेलमंत्री व पीएम नरेन्द्र मोदी से समस्याओं से अवगत कराने की बात रखते हुए जमुई जिले के जनसमस्याओं से भी रूबरू कराया। मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गयी।

Post Top Ad -