अलीगंज : आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

अलीगंज : आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनखार के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जीवन-एक महत्वपूर्ण पहल के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर पुष्पा भारती ने आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओ को बताया कि गांवों में जाकर आम लोगों को परिवार नियोजन हेतु परामर्श दें ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि यदि महिला अनचाहे गर्भ से बचाव, गर्भधारण में देरी या बच्चों में अंतराल के लिए तैयार हो जाती है तो कापॅर-टी , इन्जेक्शन, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली, कंडोम, माला एन, छाया आदि तकनीकी का उपयोग कर बच्चों में अंतराल व गर्भ धारण करने की आसानी तरीके जानकर स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बताया कि इसलिए गांव में घर-घर जाने वाली आशा एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका प्रशिक्षण पाकर युवतियों एवं गर्भवती महिलाओं को जागरूक करें।
मौके पर प्रखंड के सभी आशा व सेविका सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Post Top Ad -