अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
यू तो अभी दीपावली की तैयारियों में लोग जुटे हैं लेकिन दीपावली के तुरंत बाद होने वाले छठ महापर्व को लेकर भी लोगों ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। जिन घरों में छठ पूजन होनी है, उनकी सारी तैयारियां इसी पूजनोत्सव के दृष्टिकोण से हो रही है। ऐसे लोग बाजारों में सुप, देउरा और डाला का ऑडर दे रहे हैं। कई दूर-दराज के लोग तो अभी से ही इसकी खरीदारी भी कर सभी समान इकट्ठा करने में लगे हैं।
इस बार महंगाई का असर इन सामग्रियों पर भी पड़ा है। कच्चे माल तथा कारीगरी की दर भी बढ जाने से सामग्रियों की कीमतों पर असर पड़ा है। सभी सामग्री की कीमतों में भी इन दिनों वृद्धि हो जाती है। हालांकि सूप, दउरा, और डाला के डिजाइन और मजबूती बढ़ाकर बढे मूल्य की भारपाई की कोशिश विक्रेता कर रहे हैं। इस बार सूप 60-70 रूपये, डाला 140-150 रूपये , दउरा 250-300 रूपये प्रति की दर से बाजार में बिक रहे हैं।मंझोले व छोटे आकार वाले थोड़ी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। सूप कारीगर महावीर तुरी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सूप, दउरा, डाला तो बिकते है, थोड़ी महंगाई बांस के कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण हुई है।