[सोनो | न्यूज़ डेस्क]:-
शनिवार को बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला का रविदास समाज व जदयू कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है। बिहार सरकार के परिवहन मंत्री ने सोनो चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर में लोगों की खुशहाली के लिए माँ के शरण में मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में संत रविदास के तैलीय चित्र पर पूष्प अर्पित करते हुए नमन किया।
परिवहन मंत्री श्री निराला ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हरेक क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहे हैं परंतु विरोधियों को इनका कार्य नजर नहीं आता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में महादलितों को जो विकास हुआ है वो दुसरे कार्यकाल में कभी नहीं हुआ और न ही कभी होगा। बिहार में उपचुनाव हो रहे हैं और नीतीश कुमार अपना परचंम फिर से फहरायेंगे और विरोधियों की खाता नहीं खुलेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में विरोधियों की स्थिति देख लिये थे। इस अवसर पर पूर्व मुखिया उमेश दास, महेंद्र दास, शिक्षक राजेन्द्र दास, विनय कुमार दास, दशरथ दास, प्रभु राम, चन्द्रशेखर सिंह, रिंटू मंडल, आदि लोग उपस्थित थे।
Input- (मदन शर्मा,सोनो)