सोनो : BDO, सीओ व SHO ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया दुर्गा पूजा मेले का उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 October 2019

सोनो : BDO, सीओ व SHO ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया दुर्गा पूजा मेले का उद्घाटन


सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
शनिवार को सोनो चोक पर स्थित दुर्गा मंदिर में बीडीओ रविजी, सीओ अनील कुमार चौवे, एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर दुर्गा पूजा मेले का उद्घाटन किया।


मेले में आगंतुक श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। दुर्गा पूजा मे प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी व पुलिस प्रतिनियुक्त किये गए। सुरक्षा की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है। आगे उन्होंने कहा कि पूजा कमिटी के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।दुर्गा मंदिर लोगों के अस्था की केन्द्र है। माँ की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहूंचे और कमिटी सदस्यों द्वारा कतारबद्ध लगाकर पूजा अर्चना करवाया गया। दुर्गा मंदिर में सुबह और शाम में आरती के लिए बड़ी संख्या में कन्याओं, महिलाओं आते हैं। दुर्गा पूजा की प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। वर्ष 1942 से ही सोनो चोक पर दुर्गा पूजा की प्रतिमा स्थापित करने प्रारंभ की गई थी। पंडित प्रह्लाद मिश्र ने बताया है कि जो भी लोग सच्चे दिल माँ को याद करते हैं उनके मन की मुरादें पूरी होती है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पूजा कमिटी के अध्यक्ष विनेश्वर रविदास , सचिव दशरथ दास, कोषाध्यक्ष विनय कुमार दास संयोजक महेन्द्र दास पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, जदयू नेता प्रभु राम, पूर्व मुखिया उमेश दास, शंकर दास, महेश दास ,शिक्षक राजेंद्र दास ,सिधेश्वर दास पालो दास, कपीलदेव दास ,मंगर दास , दिलीप दास आदि लोग उपस्थित थे।
Input - (मदन शर्मा,सोनो)✍️

Post Top Ad